उत्तराखंड, देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सूचना विभाग ने मीडिया से वेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सूचना विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है जिसके तहत अब गढ़वाल के साथ साथ कुमाऊँ मण्डल के मीडिया कर्मियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए महानिदेश सूचना बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डॉ नितिन उपाध्याय व उप निदेशक नितिन बिजरनिया को चक्रीय क्रम में प्रत्येक 15 दिनों में एकबार हल्द्वानी नैनीताल में उपस्थित रहेंगे ।
इसके साथ ही विभाग ने मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान भी अपर निदेश आशीष कुमार त्रिपाठी , संयुक्त निदेशक के एस चौहान, व उप निदेशक रवि बिजरनिया को मीडिया समन्वय व प्रचार प्रसार हेतु नमित किया गया है।
साथ सूचना विभाग के द्वारा निदेशालय स्तर के अधिकारियों को जिलों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा सूचना विभाग की पिछले दिनों लम्बे समय तक हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए थे जिसके आधार पर विभाग ने ये निर्णय लिया है अब देखना ये होगा कि मुख्यमंत्री की यह पहल कितनी कारगर साबित होगी