देहरादून।
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार भाजपा की विजय हुई है अब भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष व जिले के सभी ब्लाक प्रमुख बनाने को लेकर तैयारियों में जुटी है जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्ताधारी पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग व खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा यह जनता का जनादेश है इसका सभी को स्वागत करना चाहिए और जो व्यक्ति जो पार्टी हारती है वह इसी तरह का आरोप लगाती है यदि उन्हें किसी प्रकार का कोई संशय है उसके लिए न्यायपालिका मौजूद है वह न्यायालय भी जा सकते हैं और रही बात खरीद-फरोख्त की तो उनको पहले अपने आंतरिक संगठन के बारे में सोचना चाहिए यदि उनके कार्यकर्ता बिकाऊ है तो ऐसे लोगों को उन्होंने टिकट ही क्यों दी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों व राज्य में मुख्यमंत्री धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर हरिद्वार के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं पूरा प्रदेश भाजपा मय हो रहा है इसलिए हरीश रावत को मेरी सलाह है कि वह बीजेपी पर आरोप लगाने के बजाय अपने संगठन को मजबूत करें।
महेन्द्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा