उत्तराखंड, हरिद्वार।
हरिद्वार जनपद में पिछले दिनों दिनदहाड़े श्रीबालाजी ज्वेलर्स में हुई डकैती की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे । जिसको हरिद्वार पुलिस ने चुनोती के रूप में लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे जिले की पुलिस को एलर्ट कर दिया था उसी मामले के खुलासे व संलिप्त बदमाशों को पकड़ने ले उद्देश्य से बीती रात पुलिस ने बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत चैकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से जा रहे दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया जिसपर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग सुरु कर दी गयी….पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लगी जिसको सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स की टीम द्वारा बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरे बदमाश भागने में कामयाब रहा पुलिस के मुताबिक उसकी व उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह , एसपी ग्रामीण स्वप्नकिशोर सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँचे। वंही अस्पताल लाये गए बदमाश की वादी द्वारा शिनाख्त कर पुष्टि की गई कि उक्त बदमाश श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल था।