उत्तराखंड।
31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के कारण केदारनाथ में आई भीषण आपदा पर सियाशी घमासान सुरु हो गया है , हालाँकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू व राहत बचाव से सम्बंधित कार्यो पर पल -पल की रिपोर्ट ले रहे है एक बार आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी कर चुके है , वंही आज गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी दिल्ली से देहरादून पहुँचे ओर वँहा से केदारघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर शाम तक दिल्ली वापस हो गये ….लौटते हुए सांसद बलूनी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुँचे जँहा पर उन्होंने पत्रकार वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यो के सम्बंध में जानकारी भी साझा की लेकिन बलूनी की इस एक दिवसीय हवाई यात्रा पर कांग्रेस ने सबाल खड़े कर दिए है।
सुनिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान।
आनिल बलूनी के इस दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सबाल खड़े करते हुए कहा इस आपदा के समय में जब उन प्रभावित लोगों को मदद की जरूरत है जो लोग फंसे हुए है उन्हें हेलीकाप्टर की मदद से रेस्क्यू करने की जरूरत है उस समय भी भाजपा के नेता हेलीकाप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर रहे है जितनी देर तक हेलीकॉप्टर नेता यूज कर रहे है उतनी देर में कई प्रभावित लोगों को वँहा से रेस्क्यू किया जा सकता था।
आज गढ़वाल साांसद बलूनी हेलीकॉप्टर से पहुँचे फ़ोटो खींचा और मीडिया में बयान देने के बाद दिल्ली रवाना हो गए ….इससे पहले कल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक स्थगित यात्रा के दौरान भी हेलिकॉप्टर से केदारनाथ बाबा के दर्शन कर सोशल मीडिया पर अपना फ़ोटो पोस्ट करते नजर आ रहे है … जबकि कांग्रेस की पहले से ही केदारनाथ की यात्रा चल रही थी लेकिन राहुल गाँधी जी के निर्देश के बाद यात्रा स्थगित कर हमारे कार्यकर्ता प्रभावितों के बीच जा कर राहत एवं बचाव कार्य करने में जुटे हुए है।