उत्तराखंड, रूड़की।
सोशल मीडिया पर कॉलेज से आती जाती लड़कियों के पास से बाइक में टेडी बियर का मास्क लगाकर उन पर कमेंट कर अपने यू ट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाना एक युवक को महँगा पड़ गया।
मामला कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक अमन ख़ान पुत्र ख़ुर्शीद ख़ान निवासी ग्राम बिझोली कोतवाली मंगलोर को आज शांति भंग में गिरफ़्तार किया है। अमन ख़ान पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए स्कूल आती जाती लड़कियों के आसपास ही वीडियो फ़िल्माया करता था। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रखती है और इस प्रकार के मामलों में संज्ञान लिया जाएगा। साथ ही इस मामले में अन्य लड़कों को भी चिन्हित किया गया है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।