
देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती मामले में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकारों के द्वारा गैरसेंण में तैनात कर्मचारियों के सम्बन्ध में पूछें गए एक सबाल के जबाब में कटाक्ष करते हुए कहा गैरसेंण में क्यों नही है कर्मचारी गैरसेंण में तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुँजवाल ने 158 और 72 कर्मचारियों की अभी भर्ती की गयी है , इसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि आप भी गैरसेंण गए थे तो वँहा कितने कर्मचारी दिखे तो उन्होंने सबाल को घुमाते हुए कहा कि मैं विधानसभा में नही गया मसि गैरसेंण गया था वँहा के लोगों से मिला और उनसे बात चीत कर उनकी पीड़ा को सुनने का काम किया।
यँहा आप को बतादें पूर्व सीएम ने अपने इस बयान से धामी सरकार में वित्त मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा की गयी 72 भर्तियों पर भी सबाल खड़े कर दिए है।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व सीएम