उत्तराखंडक्राइमदेशधर्मस्व/धार्मिकराजनीति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बता रहे हनुमान गढ़ी को तोपखाना और सांप्रदायिक दंगों का कर्णधार ,राम मन्दिर की जगह बाबरी मस्जिद है हकदार, भाजपा ने किया पलटवार , बताया कांग्रेस की मानसिकता का आधार।

देहरादून, उत्तराखंड।

22 जनवरी को बहु प्रतीक्षित भगवान श्री राम मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर देश विदेश के सनातन को मानने वाले रामभक्तो में काफी उत्साह का वातावरण है और भारतीय जनता पार्टी जिसे जश्न के रूप में मना रही वंही विपक्षी पार्टियों के द्वारा राजनीतिक घटा मुनाफा देख कर तरह तरह की टिप्पड़ी की जा रही है … जँहा एक ओर राम धुन में मस्त राम भक्तो के द्वारा जगह जगह भजन कीर्तन हो रहे है इसी बीच कुछ ऐसे भी राजनीतिक लोग है जो अयोध्य्या स्थित राम मन्दिर की जगह को बाबरी मस्जिद बता रहे है और हनुमान गढ़ी को तोपखाना (यानी कि आतंकवाद का अड्डा) सुनिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बयान

जी हाँ ऐसे राजनीतिक लोग कोई और नही है जबकि हिन्दू है ब्राह्मण है और देवभूमि में निवास करते है पर बयानबाजी करना उनकी मजबूरी है क्योंकि वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है पूर्व कैबिनेट मंत्री है जिनके पिता भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे कई बार केन्द्रीय मंत्री रहे है उनका नाम है नवप्रभात जो एक विशेष समुदाय के कार्यक्रम में हनुमान गढ़ी को तोपखाने का अड्डा बता रहे है और राम मन्दिर वाली जगह को बाबरी मस्जिद की जगह होने के कसीदे पढ़ रहे है….हालाँकि ये बयान ऐसे कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी को मुबारक हो लेकिन जब बयान राजनीतिक हो तो राजनीति तो होगी ही इस बयान को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने लपकते हुए कांग्रेस और कांग्रेस के नेता पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस प्राणप्रतिष्ठा के दिन भजन पूजन करने की बात कह रही है वंही दूसरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री इस तरह के बयान देते है जिससे कांग्रेस का असली चेहरा  और  तुष्टिकरण की मानसिकता उजागर होती है, इस बयान से भगवान श्रीराम ही नही सनातन ही नही बल्कि देश की सर्वोच्च अदालत का भी अपमान है।

मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button