देहरादून।
बीजेपी के पूर्व प्रदेश संयोजक कुलदीप बहुखंडी ने अपनी ही सरकार के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा किया है । कुलदीप बहुखंडी ने पौड़ी जनपद की वियोरोखाल ब्लॉक के सैंधार इण्टर कॉलेज में किये जा रहे भावन निर्माण में वर्ती जा रही अनियमितताओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शिकायती पत्र लिखकर जाँच करवाने की बात कही है।
मीडिया से बात करते हुए बहुखंड़ी ने बताया कि इस इण्टर कॉलेज में भवन निर्माण का कार्य किया रहा है उसमें बड़ी अनियमितताए वर्ती जा रही है जब हमने वँहा जा कर देखा और प्रधानाचार्य से निर्माण एजेन्सी के बारे में पूछा तो प्रधानाचार्य भड़क उठे और उल्टा सरकार व शिक्षा मंत्री पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा बिल्ड़िंग में यदि पूरा पैसा और मानकों को ध्यान में रखा जाएगा तो तुम्हारी सरकार को कमीशन कहाँ से देंगे, इस सम्बंध में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट से मुलाकात कर पूरे मामले के सम्बन्ध में जानकारी दी है जिसपर उन्होंने जाँच का आश्वासन दिया है ।
साथ ही बहुखंड़ी का कहना है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग की जाँच हो और प्रभारी प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए क्योंकि प्रधानाचार्य के द्वारा भी इस कॉलेज में अनियमितताए वर्ती जा रही है यदि ऐसा नही होगा तो हम बच्चों के भविष्य के लिए आन्दोलन करेंगे क्योंकि इस कॉलेज को हमारे पूर्वजों ने खून पशीने से बनाया है जिसे हम ऐसे बर्वाद नही होने देंगे ।