Uttarakhand: जोशीमठ लैंड सिंकिंग मामले में राहत पैकेज का ड्राफ्ट जल्द होगा फाइनल


जोशीमठ के पुनर्निर्माण और राहत पैकेज पर जल्द निर्णय हो जाएगा। नई दिल्ली में हुई बैठक में पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट) की ओर से जोशीमठ भू धंसाव प्रभावित क्षेत्र के लिए तैयार किए गए पहले ड्राफ्ट पर चर्चा हुई। सचिव आपदा प्रबंधन डाॅ. रंजीत सिन्हा के मुताबिक ड्राफ्ट पर जो सुझाव आए हैं उनको शामिल कर राहत पैकेज का ड्राफ्ट जल्द फाइनल होगा।
जोशीमठ भूधंसाव क्षेत्र का दिल्ली से आई पीडीएनए की टीम ने चार दिन तक प्रभावित क्षेत्र का आंकलन किया था। टीम के वापस दिल्ली लौटने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि बैठक में विशेषज्ञों ने अपने सुझाव रखे, लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ। जो सुझाव आए हैं, उन्हें शामिल कर राहत पैकेज को फाइनल किया जाएगा। आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा, जोशीमठ के मसले पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सरकार की ओर से नए जोशीमठ को लेकर सारे विकल्प खुले रखे गए हैं।