देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही संपन्न हो गई है.27 फरवरी 2024 सुबह 11:00 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई है ।उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र 2024 को संबोधित किया। कल सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी। इसका आकार 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। वही राज्य के संसदीय इतिहास में यह पहली बार होगा, जब दोपहर साढ़े 12 बजे बजट प्रस्तुत होगा।
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कारवाई की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण समाप्त होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के लिए भी विपक्ष को विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने सूचित किया था। साथ ही संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं भी नेता प्रतिपक्ष से फोन पर बात की और मुख्यमंत्री ने भी नेता प्रतिपक्ष वार्ता करने का प्रयास किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा तय कर लिया गया है। सदन की कार्यवाही तय एजेंडे के तहत संचालित की जायेगी।