उत्तराखंड , देहरादून।
अतिवृष्टि के कारण केदारघाटी में आई आपदा से हजारों लोग प्रभावित हुए कई लोगो की मौत हो गयी अभी भी हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री व स्थानीय लोग फंसे हुए है जिनको एसडीआरएफ , एनडीआरएफ, पुलिस , प्रशासन व स्थानीय लोगो की मदद से पैदल मार्ग व हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है ।
हालाँकि मुख्यमंत्री ने तत्काल आपदा प्रभवित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित परिवारों तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर प्रशासन तंत्र को तत्काल राहत एवं बचाव कार्यो में जुटने के निर्देश। मुख्यमंत्री आपदा प्रभवित क्षेत्र की पल पल की अपडेट ले रहे है सरकार व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने में जुटी हुई है।
वंही इतनी भीषण आपदा आने के बावजूद अभी तक रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रभावितों के बीच दिखाई नही दे रहे है वल्कि देहरादून स्थित पशुपालन एम्बुलेंस के कॉल सेन्टर व सितारगंज में उद्घाटन करने में व्यस्त जरूर दिखाई दे रहे है।
फोटो-
साथ ही चमोली जनपद के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुस्कराते हुए फोटो खिंचवाने में व्यस्त है।
फोटो-
इन दोनों मंत्रियों के बाद अगर बात मदन कौशिक की करें तो उन्हें भी इसी समय बाबा केदारनाथ से बुलावा आगया और सरकार द्वारा स्थगित चारधाम यात्रा के दौरान ही हेलीकॉप्टर से पहुँच कर सोशल मीडिया पर छा रहे है या मुख्यमंत्री को ……दिखा रहे है।
इसके साथ ही पौढ़ी से लोकसभा सांसद तो इतनी जल्दी में कल सुबह दिल्ली से देहरादून पहुँचे देहरादून से हेलीकॉप्टर से केदारघाटी का हवाई सर्वेक्षण किया बीजेपी के कार्यकर्ताओं से स्वागत कराया दो चार लोगों से मुलाकात के बाद दोपहर तक देहरादून पहुँचे जँहा पर प्रेस वार्ता कर रेस्क्यू कार्य की जानकारी साझा की।
फोटो
हालाँकि नेताओं के जाने न जाने से आपदा प्रभावित लोगों को कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन जब कोई मंत्री स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यो की जानकारी लेता है तो कार्य मे तेजी जरूर आती है साथ ही प्रभावित लोगों का हौंसला भी बढ़ता है ….अब सबाल ये है कि जबसे मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटे तब से अभी तक चर्चाओं में नही आये जैसे ही माहौल बदलना सुरु हुआ और आपदा के समय मे ही कौशिक को भी भोले के दर्शन की इक्षा हो गयी ,बैठे बैठाए विपक्ष को मौका मिल गया क्योंकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस पहले से ही केदारनाथ की पैदल यात्रा कर रही थी जिसे स्थगित कर राहत एवं बचाव कार्य में कार्यकर्ताओ को लगा दिया जिनकी सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है।