देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी को लेकर के दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है जहां एक और इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के बयान से विपक्षी दलों को सत्ताधारी पार्टी व सरकार की घेराबंदी करने का मौका मिल गया है वही सरकार व भारतीय जनता पार्टी इन दोनों के बयानों से असहज दिखाई दे रही है हालांकि माना जा रहा है कि इन बयानों का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संज्ञान लिया है जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दिल्ली बुलाकर वार्ता भी की गई है हालांकि इस पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यह दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता है पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं यदि उनके द्वारा इस तरह का कोई भी मामला आया है सरकार और संगठन उसका संज्ञान लेगी रही बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की तो प्रदेश अध्यक्ष संगठन के कार्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से दिल्ली में है और उनकी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई है।
हालाँकि इस पूरे मामले में पार्टी प्रवक्ता भले ही खुल कर अपना पक्ष रखने से हिचक रहे हो लेकिन इस मामले में केन्द्रीय नरेतत्व ने प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता की है और जल्द ही कोई फरमान जारी किया जा सकता है।
वीरेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा