देहरादून।
उत्तराखंड में आगामी 3 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है जिसको लेकर देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं , जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारों धामों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए संख्या निर्धारित कर दी है.
जिसमें बद्रीनाथ में प्रतिदिन 15000 श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति होगी वही केदारनाथ धाम में 12000 श्रद्धालु दर्शन करेंगे साथ ही गंगोत्री में श्रद्धालुओं की संख्या 4000 यमुनोत्री में 7000 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे इसके साथ ही शासन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा करने का भी सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है साथी यह भी निर्देशित किया गया है की रात्रि 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक यात्रा रूट पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।