देहरादून भारतीय जनता पार्टी का कल 42 वां स्थापना दिवस है ,जिसको देश भर में जश्न के रूप में बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली है , वंही उत्त्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में संगठन की ओर से इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है जँहा एक ओर बीजेपी देहरादून में लगभग 2 हजार मोटर साइकिल की एक रैली निकलेगी ,वंही मुख्यमंत्री धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक प्रदेश पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10 बजे एक वेडिंग पॉइंट में इकट्ठे होकर प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के विचारों को सुनेंगे , वंही प्रदेश भर में इसी तरह पार्टी के सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक एक साथ इकट्ठे होकर पार्टी के संघर्षों के बारे में प्रधानमंत्री के बिचारो से रूबरू होंगे , पार्टी के जन्मदिन के कार्यक्रम में जश्न की कोई कमी न रहे इसको लेकर आज शाम को भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
सूचना
कल बुधवार 6 अप्रेल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रात: 8.30 बजे भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री मदन कौशिक जी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार द्वारा भाजपा का झंडा फहराया जाएगा का कार्यक्रम सुनिश्चित है। इसके पश्चात 9.30 बजे जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म में स्थापना दिवस के कार्यक्रम निर्धारित है। 10 बजे सभी लोग यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी के उद्भबोधन को सुनेंगे। इसके पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा यात्रा घंटाघर पर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी भी उपस्थित रहेंगे। उक्त सभी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जिला, मंडल एवं बूथ स्तर तक आयोजित होंगे।