आज देहरादून में पथराव व लाठीचार्ज के बाद इस क्षेत्र में धारा.144 लागू!
राजधानी से गुरूवार को आज उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ सड़को पर नारेबाजी करते हुए युवाओं और छात्रों ने में प्रदेश भर के युवा सरकार से पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई की परीक्षाएं दे चुके आदि पर भर्तियों की धांधली हेतु प्रदेश के हजारो संख्या में युवा आज गांधीपार्क व राजपुर रोड देहरादून की सड़कों पर प्रर्दशन कर रहे आक्रोशित हुए युवाओं और छात्रों पर पुलिस बल ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वही इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ।
वही इस दौरान इस पूरे मामले को लेकर आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक (नगर), देहरादून से 9 फरवरी 2023 को प्राप्त सूचना के अनुसार बेरोजगार संघ के युवाओं उनके अभिभावकों द्वारा स्थान गांधी पार्क, परेड ग्राउण्ड, जनपद देहरादून में 09 फरवरी .2023 से 10 फरवरी 2023, अधिक संख्या में गाँधी पार्क पहुचने की सम्भावना हैं । तथा इससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु परेड ग्राउण्ड के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा-144 द०प्र०सं० लागू की गई है।