उत्तराखंड
भर्तियों का कैलेंडर जारी करेगा यूकेएसएसएससी, जल्द जारी होगा रैंकर्स भर्ती का परिणाम
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) भर्तियों का कैलेंडर जारी करेगा। वहीं, रैंकर्स भर्ती का परिणाम एक-दो दिन में जारी हो सकता है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है।उन्होंने बताया कि यह परिणाम एक-दो दिन में पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च से रद्द हुई भर्ती परीक्षाओं के दोबारा आयोजन की तैयारी है। इसके लिए इसी सप्ताह आयोग एक कैलेंडर जारी करेगा। इसी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर उनका आयोजन किया जाएगा।