देहरादून। आज शाम बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुँच रहे है जँहा पर अमित शाह प्रदेश पदाधिकारियो और सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, माना जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह आगामी 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और सोशल मीडिया के द्वारा किये गए अब तक के कार्यो की समीक्षा करेंगे वंही और आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से पदाधिकारियों को सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए जनसरोकार की योजनाओं को जनजन तक पहुचाने के लिए दिशा निर्देश देगें, इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चो के अध्यक्ष, सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , और प्रदेश महामंत्री संगठन मौजूद रहेंगे।
इस सम्बन्ध में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज गृह मंत्री अपने सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने उत्तराखंड पहुँचे है इन कार्यक्रमो के बाद शाम लगभग 8 बजे से 9 बजे तक प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे …वहीं सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए दोनों के पेंच भी कसेगें इस सवाल के जबाव में प्रदेश प्रभारी ने मुस्कराते हुए जबाव दिया सरकार और संगठन के पेंच पहले से ही कसे हुए है प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है और दोनों के बीच बेहतर तालमेल भी है।
दुष्यंत गौतम, प्रदेश प्रभारी भाजपा