देहरादून।
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार प्रदेश भर में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में भूस्खलन आने की वजह से मार्ग अवरुद्ध है हालांकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा बाधित मार्गों को खोलने का क्रम जारी है वही उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की थराली विधानसभा की बात करें तो पिछले कई दिनों से वहां पर कई मार्ग अभी भी अवरुद्ध है जिसको लेकर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा का कहना है कि मानसून के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के मौसम में भूस्खलन की वजह से तमाम मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को सुचारू करने के उद्देश्य से हमने संबंधित विभागों को पत्र जारी किया था जिसके आधार पर जहां-जहां भी मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति है उस क्षेत्र में जेसीबी लगाई गई है इसके साथ ही वहां पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है जिस की सूची मोबाइल नम्बर के साथ पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपी गई है ताकि किसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल प्रभाव से उन कर्मचारियों को व जेसीबी के चालक को अवगत कराया जा सके ताकि कम से कम समय में अवरुद्ध मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू रूप से संचालित किया जा सके ।
बाइट -भूपाल राम टम्टा, विधायक थराली, जनपद चमोली