

देहरादून।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँच रहे है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने उनके स्वागत की तैयारियां तेज कर दी है , हालाँकि गृह मंत्री 28 नवम्बर को देहरादून हवाई अड्डे से सीधे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री आईएएस एकेडमी पहुँचेगे जँहा पर फाउंडेशन कोर्स के विदाई समारोह में शिरकत करेंगे उसके बाद सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
वंही गृह मंत्री के इस दौरे को लेकल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्री 28 नवम्बर को लगभग 11 बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचेगे जँहा पर मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, समेत वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे जिसके लिए प्रमुख पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है ठीक उसी तरह जब जोलीग्रांट से गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे उस समय भी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा इनको विदाई दी जाएगी।
आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री भाजपा