UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी मंगलवार, 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिए परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। जिन छात्रों ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र सबसे तेज रिजल्ट अमर उजाला की MY Result Plus वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम आज यानी 25 अप्रैल 2023 को जारी होगा। नतीजा घोषित कर यूपी बोर्ड एक और उपलब्धि अपने खाते में दर्ज करने जा रहा है। 100 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब बोर्ड 25 अप्रैल को परीक्षा परिणाम जारी करेगा। इसके पहले बोर्ड रिजल्ट हमेशा 25 अप्रैल के बाद ही जारी करता था।
यूपी बोर्ड के गठन के बाद पहली बार बोर्ड ने 1923 में परीक्षा कराई थी। उसके बाद से अभी तक परिणाम 25 अप्रैल बाद ही जारी होता रहा है। हालांकि वर्ष 2019 में परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल को जारी किया गया था। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस बार 16 फरवरी से चार मार्च तक दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके बाद 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया गया।