देहरादून।
दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिले बहुमत के बाद जहां एक और आम आदमी पार्टी में उत्साह का माहौल है वही बीजेपी बहुमत न मिलने के बावजूद भी दिल्ली एमसीडी में अपना मेयर बनाने के लिए तैयारियां कर रही है इस संबंध में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान देते हुए कहा की दिल्ली एमसीडी एक्ट के अनुसार दल बदल कानून लागू नहीं होता है और रही बात एमसीडी के मेयर की तो हमारी पार्टी भी मेयर का प्रत्याशी घोषित करेगी और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सदस्य भी सम्मिलित होंगे और एमसीडी में सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द भट्ट के इस बयान से एक बात तो तय है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को भले ही पूर्ण बहुमत मिला हो लेकिन बीजेपी की जोड़तोड़ की राजनीति से कुर्सी बचना भी आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी चुनोती होगी।
महेन्द्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी