उत्तराखंड: स्टंट दिखाकर यू-ट्यूब फॉलोवर बढ़ाने वाले बाइकर्स के बंद होंगे FB और इंस्टाग्राम अकाउंट, पुलिस की कड़ी नजर
तेज रफ्तार से बाइक चलाकर देहरादून का एक पढ़ा लिखा युवक अलीगढ़ में अपनी जान गंवा चुका है। शहर में कुछ ऐसे और भी स्टंटबाज हैं, जो रैश ड्राइविंग कर अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
बंद करवाए जाएंगे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट
ऐसे स्टंटबाजों के साथ यातायात पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। ऐसे ब्लागर व स्टंटबाजों के विरुद्ध अब काउंसलिंग और चालान के बजाय सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही ब्लागर के यूट्यूब और फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद करवाए जाएंगे।
कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एसओपी तैयार
यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के अनुसार, यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल ने रैश ड्राइविंग कर अपने ब्लाग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करने वालों की काउंसलिंग करते हुए शांतिभंग के तहत कार्रवाई की थी। शहर में अंदर जो भी ब्लागर रैश ड्राइविंग कर आमजन के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, उन पर कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एसओपी तैयार की गई है।
ऐसे ब्लागर पर कड़ी नजर रखी जाएगी जो अपने यू-ट्यूब चैनल पर रैश ड्राइविंग, स्टंट और उनकी प्रतिक्रिया को वीडियो में कैद करने और माडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाते हैं। यह सब कुछ इंटरनेट मीडिया पर फालोअर बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रैश ब्लागर के चैनल बंद करने के लिए यू-ट्यूब व इंस्टाग्राम और फेसबुक एडिमन को भी पत्र भेजा जाएगा।
इन धाराओं में हो सकता है मुकदमा दर्ज
- आइपीसी 268 – सार्वजनिक उपद्रव
- आइपीसी 279 – सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना
- आइपीसी 287 – मशीनरी के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण
- आइपीसी 336 – दूसरों की जिंदगी खतरे में डालना
- आइपीसी 509 – किसी महिला की लज्जा का अपमान करने के उद्देश्य से शब्द, हावभाव या कार्य
यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल सक्रियता से स्टंट व रैश ड्राइविंग करने वालों पर नजर रख रही है। यदि कोई व्यक्ति अपने वाहनों को स्टंट व रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है या इसका कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके विरुद्ध यातायात पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।
पुलिस की रडार पर तीन ब्लागर सहित 11 स्टंट बाइकर्स
महंगी बाइक पर स्टंट दिखाकर यू-ट्यूब चैनल पर फालोवर बढ़ाने वाले बाइकर्स पर पुलिस की नजर में हैं। मौजूदा समय में यातायात पुलिस की रडार पर 11 बाइकर्स हैं, जिनकी लगातार निगरानी की जा रही है। इन्हें इंटरनेट मीडिया पर पुलिस लगातार फालो कर रही है।
हालांकि, पुलिस की मानें तो बाइकर्स ने स्टंट करने फिलहाल बंद कर दिए हैं। पुलिस स्टंटबाजों के क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। यातायात पुलिस ने स्टंट बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुछ माह से अभियान शुरू किया है। इस मामले में स्टंटबाजों के खिलाफ शहर में तीन मुकदमे भी दर्ज किए हैं।
इनमें पटेलनगर कोतवाली, क्लेमेनटाउन और वसंत विहार थाने में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अलीगढ़ में हादसे के शिकार हुए देहरादून के युवक अगस्ते चौहान का नाम भी शामिल था। अगस्ते के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने 23 मार्च 2023 को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।