उत्तराखंड

Virat Singh की धार्मिक यात्रा, झारखंड से अब तक पैदल नाप चुके 3900 KM की दूरी

कहते हैं अगर मन में इच्छा शक्ति और आस्था हो तो भक्ति की राह कभी कठिन नहीं हो सकती है. ऐसे ही भक्ति यात्रा पर निकले हैं, झारखंड के रहने वाले विराट सिंह. विराट पैदल ही विभिन्न मठ मंदिरों की यात्रा पर निकले हैं. जिसके पीछे का उद्देश्य विराट ने धर्म की रक्षा बताया है. उनका कहना है कि आप धर्म की रक्षा करो तो धर्म आप की रक्षा करेगा. जब 23 साल के विराट श्रीनगर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां विराट कुछ देर के लिए रुके. जिसके बाद आगे गौरीकुंड के लिए बढ़ गए.बता दें कि विराट सिंह मूल रूप से झारखंड के जिला गिरडी के सरिया गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता फ्रूट होलसेल विक्रेता हैं. जबकि, मां गृहिणी हैं. विराट के दो भाई-बहन हैं. उन्होंने ही विराट को इस कठिन यात्रा के लिए प्रेरित किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विराट ने बताया कि जब वो मैदानी इलाके में पैदल यात्रा कर रहे थे तो रोजाना करीब 45 किलोमीटर का सफर तक किया करते थे, लेकिन पहाड़ की कठिन चढ़ाई और घुमावदार रोड के चलते वो 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा ही हर रोज कर पा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button