नदियों में कब शुरू होगा खनन, जानिए क्या है उत्तराखंड सरकार का प्लान
कुमाऊं की प्रमुख नदियों में जनवरी के पहले हफ्ते से खनन शुरू होने की संभावना है। देहरादून में 2 जनवरी को होने वाली बैठक के बाद इस पर निर्णय होना है। बैठक में प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ डंपर संचालक व स्टोन क्रशर मालिक भी मौजूद रहेंगे।
एक अक्तूबर को खनन के लिए खुलने वाली गौला दिसंबर में खान शुरू नहीं हो पाया। एक राज्य एक रॉयल्टी की मांग कर रहे खनन कारोबारियों ने खनन करने से इनकार कर गौला गेट में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच गौला खनन संघर्ष समिति के तहत एकजुट हुए खनन कारोबारी मामले को मुख्यमंत्री के सामने तक उठा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद शीर्ष अधिकारियों की मामले में बैठक हुई है।
जिसके बाद अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने नैनीताल व यूएस नगर के जिलाधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म ईकाई उत्तराखंड के निदेशक व उत्तराखंड वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (कुमाऊं क्षेत्र) को 2 जनवरी को 12 बजे देहरादून सचिवालय पहुंचने को कहा है। ताकि कुमाऊं की प्रमुख नदियां गौला, नंधौर, कोसी, दाबका में खनन को लेकर आ रही कठिनाईयों को दूर किया जा सके।