देहरादून
कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पहले नैनीताल जनपद की रामनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था जिसपर उनकी पार्टी के ही कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने बिरोध कर मोर्चा खोल दिया उसके बाद स्थिति को भांपते जुए पार्टी ने हरदा को लालकुआं से प्रत्याशी बनाया इसके बाद हरदा के द्वारा भाजपा के दिये गए बयान जिसमे हरदा ने कहा “अबकी बार भाजपा तड़ी पार, , जिसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कटाक्ष करते हुए कहा राम की कृपा से उन्हें पहले नगर भेजा गया अब रामकी कृपा से ही कुंए में जाना पड़ा अब हरीश रावत कुँए से बोल रहे है। हालाँकि खुलकर कौशिक ने हरीश रावत को कुँए का मेढक नही बोला लेकिन इशारों इशारों में किये गए कटाक्ष के माईने यही निकाले जा रहे है।
सुनिए मदन कौशिक का बयान।