गाड़ियाें को चलाने पर उत्तराखंड में ये होने वाला है बदलाव, भारत सीरिज नंबर जल्द होंगे शुरू
उत्तराखंड में परिवहन विभाग जल्द ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सीरीज नंबर शुरू करने जा रहा है। एक से अधिक राज्यों में ट्रांसफर होते रहने वाले सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कार्मिकों को इससे राहत मिलेगी। दूसरे राज्य में तबादला होने पर उन्हें अपने वाहन का नए सिरे से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा। लंबे विचारमंथन के बाद परिवहन विभाग ने इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय किया है।
परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकि के निर्देश पर परिवहन आयुक्त मुख्यालय कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। अगली कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। मुख्यालय सूत्रों के अनुसार बीएस सीरीज का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। मालूम हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अगस्त 2021 में इस योजना को लांच किया था। टैक्स राशि सामान्य वाहनों से ज्यादा होने की वजह से राज्य में परिवहन विभाग इस पर पिछले काफी समय से विचार कर रहा था।
भारत सीरीज की नंबर प्लेट सेना,अर्द्धसैन्य बलों में कार्यरत कार्मिक इसके लिए पात्र होंगे। केंद्र और राज्य सरकार के वे कर्मचारी भी इस सीरीज में नंबर ले सकते हैं, जिनका दूसरे राज्यों में तबादला होता रहता है। इसीप्रकार जिन प्राइवेट कंपनियों में भी कार्मिकों के तबादले एक से दूसरे राज्यों में होते रहते हैं, वो भी इस सीरीज के लिए आवेदन कर सकते हैं।