सरकारी नोकरियों में महिला आरक्षण को लेकर धामी सरकार बचन बद्ध अब सुप्रिम कोर्ट में करेगी मजबूत पैरवी।
देहरादून।
सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने अपना रूख साफ करते हुए कहा सरकार महिलाओं के प्रति सजग है जो फैसला हकोर्ट के द्वारा दिया गया है उसके खिलाफ अब सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेंगी , इस सम्बन्ध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेंगे। सरकार महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुरजोर पैरवी करेगी।
उत्तराखंड मूल की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक के मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका ( एसएलपी ) दायर करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिला आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुरजोर पैरवी की जाएगी। मातृशक्ति के साथ सरकार इस मामले में मजबूती से खड़ी हुई है।