सिडकुल के सेक्टर-9 में स्थित परफैक्ट डायनामिक्स ने अपना प्लांट समाज ऑटोमोटिव को बेच दिया। ऐसे में परफैक्ट डायनामिक्स के 41 स्थायी कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने नई कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया और श्रम विभाग से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की। श्रम विभाग ने दोनों कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
शुक्रवार को श्रम विभाग में पहुंचे परफैक्ट डायनामिक्स मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि कंपनी में स्थायी और ठेका श्रमिकों की संख्या 450 है। शुक्रवार सुबह जब स्थायी मजदूर ड्यूटी के लिए आए तो कंपनी प्रबंधन की ओर से गेट बंद कर दिया गया। आरोप लगाया कि प्रबंधन की ओर से पुरानी तारीख का नोटिस कंपनी गेट पर चस्पा किया गया है। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त से समाज ऑटोमोटिव कंपनी में कार्य बहाली की मांग की है।
सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि परफैक्ट डायनामिक्स की ओर से अपना प्लांट समाज ऑटोमोटिव को बेच दिया गया है। श्रमिकों की शिकायत के आधार पर दोनों कंपनियों के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। समाज ऑटोमोटिव के प्लांट हेड एसके शुक्ला ने बताया कि स्थायी श्रमिकों को परफैक्ट डायनामिक्स कंपनी की ओर से 20 अप्रैल तक का पूरा हिसाब जिसमें ग्रेच्यूटी, लीव एन्कैशमेंट और एक महीने तक की नोटिस कालावधि की पगार और कानून के हिसाब से रिट्रेचमेंट कम्पैसेशन आदि वेतन खाते में डाल दिया गया है। वहां श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, परफैक्ट डायनामिक्स मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महामंत्री जयपाल सिंह, उपाध्यक्ष जय शंकर, कोषाध्यक्ष चरन सिंह, शैलेंद्र सिंह, केशव प्रसाद, धर्मेंद्र पटेल, सतपाल आदि शामिल रहे।