देहरादून।
उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड के कथित घोटालों को लेकर अब सीबीआई जांच की मांग की गई है। भाजपा के लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर बोर्ड में श्रमिकों को वितरित सामग्री को लेकर सीबीआई जांच करने की मांग रखी है।
उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड पिछली सरकार के दौरान बेहद ज्यादा विवादों में रहा है, यहां साइकिल वितरण में गड़बड़ी से लेकर तमाम दूसरी सामग्री के वितरण में भी घपले होने की शिकायत होती रही है। खास बात यह है कि अब भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने इन मामलों की जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है आपको बता दें कि हरक सिंह रावत दिलीप रावत के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे हैं यही नहीं इससे पहले हरक सिंह रावत भाजपा में श्रम मंत्री रहे हैं और उनके कार्यकाल में श्रम विभाग में गड़बड़ियों को लेकर शिकायत की जाती रही है। दिलीप रावत ने कहा कि कुछ लोगों की तरफ से उन्हें सेनेटरी नैपकिन से लेकर साइकिल वितरण और मशीनों के वितरण तक में गड़बड़ी होने की शिकायत की गई थी और इसमें किसी बड़ी गड़बड़ी की भी आशंका लग रही है लिहाजा उन्होंने अब मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है उन्हें उम्मीद है कि इस मामले की सीबीआई जांच होती है तो कई बड़े चेहरे इसमें बेनकाब हो सकते हैं।
बाइट दिलीप रावत भाजपा विधायक