देहरादून।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी परिवारजनों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं संग शिव पूजन, जलाभिषेक के लिए टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व वह नेशविला रोड़ स्थित बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना में भी सम्मिलित हुए। शिव पूजन के उपरांत उन्होंने नेमी रोड, डालनवाला स्थित चेसायर होम में कुष्ठ रोगियों से मुलाक़ात कर उन्हें फल भेंट किये।
उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर कुष्ठ आश्रम में फल वितरित कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। मेरी कोशिश रहती है कि हर वर्ष, खासकर त्योहारों के अवसर पर बुजर्गों से भेंट करूं और उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त करूं। मैं बाबा केदार से आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
मैं बाबा केदार से कामना करता हूं कि आप सभी को सुख-शांति-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
इस मौके पर मंत्री की धर्मपत्नी निर्मला जोशी समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।