बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आज तीन दिवसीय दौरा हुआ समाप्त , जानिए वापिस होने से पहले क्या दिया बयान।
देहरादून।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का उत्तराखंड का तीन दिवसीय प्रवास आज समाप्त हो गया। तीन दिवसीय प्रवास में उन्होंने संगठन से लेकर सरकार के कामकाजों का फीडबैक लिया। भाजपा मुख्यालय में जहां पार्टी पदाधिकारियों से लेकर मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों, जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मंत्रियों के साथ बैठक कर सरकार के कार्यों का फीडबैक लेने के साथ अधिक से अधिक योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए कहा। भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में कैलास विजयवर्गीय ने विभिन्न समसामयिक विषयों व आगामी चुनावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी का मार्गदर्शन करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्याे की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया।
वहीं बैठकों की समाप्ति के बाद भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य कर रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृतव में केन्द्र सरकार तमाम धर्मिक व सांस्कृतिक पहचान के स्थलों के पुनर्निर्माण व प्राचीन वैभव की पुनर्स्थापना के ऐतिहासिक कार्य में जुटे है जिन्हें आक्रांताओं के हाथों नुकसान पहुंचाया गया था । राज्य में विकास तेजी के साथ हो रहा है केन्द्र सरकार विकास योजनााओं में पूरा सहयोग कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में योजनायें पहुंच रही है। योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसान सम्मान निधि भी किसानों के खातों में पहुंच गई है। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास होना चाहिए कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे।