

उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में जँहा एक ओर भाजपा ने सत्ता वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है वही कांग्रेस ने सत्ता परिवर्तन के लिए पूरी ताकत झोंक दी है , हालाँकि मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि कांग्रेस को जँहा सत्ता बिरोधी लहर का फायदा मिल रहा है वहीं भाजपा को तीन मुख्यमंत्री बदलने का नुकसान झेलना पड़ रहा है ।
https://youtube.com/shorts/agvB0ny9pQ0?feature=share
वहीं 6 माह के कार्यालय के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी को जँहा एक ओर आस्तीन के सांपों से निपटने की चुनोती है वहीं सत्ता में वापसी कर धाकड़ धामी का सबूत पेश करना है। यही बजह है कि सीएम ने अपनी सीट पर अपने सहयोगियों को जिम्मेदारी दे रखी है वंही अन्य सीटों पर खुद जनता के बीच जा कर अपने काम गिनवा रहे है। वहीं बात बजरंगी भाईजान की करे तो वो कोई और नही बीजेपी के सच्चे कार्यकर्ता व सीएम धामी के करीबी हेमराज बिष्ट उर्फ बजरंगी है , सीएम धामी को जिताने के लिए उनकी विधानसभा खटीमा में दिन रात एक कर रहे है जो तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है।