देहरादून।
देहरादून तहसील परिसर स्थित वाहन पार्किंग संचालित करने वाली फर्म का अनुबन्ध समाप्त होने व नई पार्किंग का निर्माण कार्य होने की बजह से वर्तमान में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण पलटन बाजार तहसील चौक समेत पूरे बाजार में ग्राहकों व व्यापारियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है …इस समस्या के समाधान के लिए दून वैली महानगर व्यापार मण्डल देहरादून की ओर से कल एमडीडीए को एक ज्ञापन देते हुए तहसील परिसर में संचालित पूर्व में पार्किंग का कार्य कर रही फर्म को पार्किंग निर्माण का कार्य पूरा होने तक संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह किया है , इस ज्ञापन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने बताया व्यापारियों व ग्राहकों की असुविधा को दूर करने के उद्देश्य से व्यापार मण्डल ने आज एमडीडीए को ज्ञापन दिया है हमे उम्मीद है प्राधिकरण के द्वारा व्यापियों के हित मे ज्ञापन की मांग पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।