उत्तराखंड
करन माहरा के वायरल वीडियो पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस महामंत्री शाह को नोटिस जारी
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का एक वीडियो वायरल करने के मामले में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इस पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन शाह ने खुद यह बात स्वीकार की है कि उन्हें किसी दूसरे माध्यम से नोटिस मिला है, वह बुधवार को सुबह अनुशासन समिति के सम्मुख प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखेंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा गढ़वाल के लोगों पर कुछ सवाल खडे कर रहे हैं। इससे मंगलवार को अचानक सियासत गरमा गई। भाजपा ने इसे गढ़वाल के लोगाें के स्वाभिमान से जोड़ते हुए माहरा से माफी मांगने की मांग कर दी। जबकि माहरा इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसी ने गलत मंशा से वीडियो से छेडछाड़ की है। उन्होंने तो गढ़वाल के वीरों के बारे में बातें कही हैं। किसी ने छोटे से क्लिप को काटकर उसमें ऐसा दिखाया है कि वह कोई गलत बात कह रहे हैं।दो वीडियो (असली और एडिटेड) जारी किए