पंचायतीराज एप्प की लॉन्चिंग से जनता को होगा लाभ डीजी पंचायतीराज का बयान।
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। बीजापुर अतिथिगृह के समीप गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इसके बाद नियोजन विभाग की ओर से प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी द्वारा विकसित नागरिक केंद्रित परियोजना अपणि सरकार, अपणि सरकार पोर्टल का एंड्रायड आधारित मोबाइल एप, डार्क लेक, सीएम हेल्पलाइन मोबाइल एप, आइटीडीए-सीएएलसी, एसडीडब्ल्यूएएन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के साफ्टवेयर को भी लांच किया गया। पंचायतीराज व महानिदेशक सूचना एंव लोकसंपर्क विभाग बंशीधर तिवारी ने बताया एप्प के लांच होने से आम जनमानस को काफी लाभ मिलने वाला है।
बंशीधर तिवारी, महानिदेशक सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग।