देहरादून।
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू पर की गई लिंग भेदी टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई है ।उन्होंने आज संसद भवन में साथी सांसदो के साथ देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के अपमान के विरोध में प्रदर्शन किया ।
सासंद बंसल ने कहा कि राष्ट्रपति का अपमान ये देश नहीं सहेगा। इसे जीभ फिसलना नही कहते बल्कि राष्ट्रपति के खिलाफ कांग्रेस नेता के द्वारा जानबूझकर अपमान करना कहते है इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सभी देशवासियों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी को आदिवासी समाज और महिलाओं के अपमान पर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
उन्होंने इसे कांग्रेस की तुच्छ मानसिकता का परिचय बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष चर्चा से भागने के उद्देश्य से सदन को चलाने में सहयोग नही कर रहा है।