देहरादून।
भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायकों के द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए पार्टी के सभी विधायकों को निर्देशित करते हुए कहां है की विधायक अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें और उन्हीं मुद्दों पर मीडिया से बात करें जो मुद्दे जनहित के हो संगठन व सरकार से संबंधित बयानबाजी से बचें इस संबंध में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मंदिर चौहान ने जानकारी देते हुए कहा।
भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी को जो जिम्मेदारी दी जाती है वही उस सम्बन्ध में बात करता है , जिसको देखते हुए पार्टी ने यह सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है सिर्फ उसी पर मीडिया से बात करें और खास तौर से जो विधायक बयान वीर बन कर मीडिया में बने रहने की कोशिश करते हैं वह सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें और जनहित के मुद्दों पर ही बात करें सरकार व संगठन में जिन लोगों को मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत किया गया है वो लोग मीडिया से रूबरू हो कर पार्टी का पक्ष रखेंगे अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ संगठन की ओर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।