सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में रोपवे का शिलान्यास करने पर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के लिए सिख विकास परिषद ने की शुक्राने की अरदास।
देहरादून।
श्री हेमकुंड साहेब रोप वे का शिलान्यास करने के उपलक्ष्य में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा करने के लिए आज सिख समुदाय से जुड़े विभिन्न संस्थाओं ने गुरु नानक निवास गुरुद्वारा साहिब में शुक्राने की अरदास के रूप में किया।इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरबख्श सिंह जी ने कहा कि इस कार्य से मोदी जी का सिख समाज के प्रति अटूट विश्वास झलकता है।
रेसकोर्स के अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी ने कहा कि यह सिख समाज का सौभाग्य है कि हमें हमारी भावनाओं को समझने वाले प्रधानमंत्री मिले।
उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी ने कहा की यह पूरे समाज के लिए गौरव का क्षण है। सोनी ने कहा की इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के महामंत्री गुलज़ार सिंह ,पार्षद देवेंद्र पाल ,चरणजीत सिंह ,मनप्रीत सिंह ,गुरप्रीत जॉली ,जसविंदर सिंह जग वीरमानी ,राकेश त्यागी , व सिख समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।