उत्तर प्रदेशउत्तराखंडधर्मस्व/धार्मिकशासन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज, महाकुंभ भ्रमण के दौरान उत्तराखंड SDRF से की मुलाकात, जवानों के साहसिक कार्यो की सीएम ने की सराहना।

उत्तर प्रदेश, प्रयागराज।

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान तैनात राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के जवानों से मुलाकात कर उनके द्वारा किए गए साहसिक और सराहनीय कार्यों को सराहा।

सेनानायक, SDRF  अर्पण यदुवंशी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने एसडीआरएफ जवानों से मुलाकात कर उनकी पिछले एक महीने से कुंभ मेले में की जा रही ड्यूटी की सराहना की। उन्होंने जवानों को भविष्य में भी इसी समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

सेनानायक, SDRF ने बताया कि आईजी एसडीआरएफ  रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार, कुंभ मेले में एसडीआरएफ की टीम ने भीड़ नियंत्रण, जल दुर्घटनाओं की रोकथाम, आपातकालीन बचाव कार्य और अन्य व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट  स्वप्न किशोर, इंस्पेक्टर गजेन्द्र परवाल एवं इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button