योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने शुरू किया पूजा पाठ, अजय सिंह ने अन्न त्याग कर माता रानी से माँगी मुराद, जीत के बाद पद यात्रा कर जायेगे पूर्णागिरी दरबार ।
उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश मैं आज छठे चरण का मतदान हो रहा है अब मात्र एक चरण का मतदान वांकी है , वही इसबार सरकार किसकी बनेगी इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गयी है । वही वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थक पूजा अर्चना कर ईश्वर से एकबार फिर से योगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना कर रहे है , इसके साथ ही लखीमपुर जिले के मैगलगंज के अजय सिंह एक ऐसे समर्थक भी है जिन्होंने माँ पूर्णागिरी से बाबा को एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए मन्नत माँगी है साथ ही उन्होंने अन्न त्याग दिया है , इस सम्बन्ध में अजय सिंह का कहना है माता रानी का मैं भक्त हूँ आज तक जो भी मांगा माता रानी ने मेरी हर मुराद पूरी की है इसलिए हमें उम्मीद है कि माता रानी की कृपा से हमारी यह भी मुराद पूरी होगी इसीलिए हमने 21 दिन के लिए अन्न त्यागने का प्रण किया है जोकि 11 मार्च को पूरा हो रहा है और योगी बाबा के शपथ गृहण करने के बाद 221 किलोमीटर की पद यात्रा करके माता रानी के दरबार जाने का निर्णय लिया है इसलिए मुझे पूरा भरोसा ही यूपी में बाबा का ही बुलडोजर चलेगा।
यँहा आप को बता दे अजय सिंह लखीमपुर खीरी जिले के एक छोटे से कस्बे में 24 नेशनल हाइवे पर अपना ढाबा चलाते है इन्होंने योगी बाबा के समर्थन में 20 फरवरी से अन्न त्याग दिया है इनका कहना है मैं इस समय सूक्ष्म जलपान के तौर पर सिर्फ फलाहार कर रहा हूँ और ये हमारा त्याग 11 मार्च तक जारी रहेगा , योगी बाबा के शपथ गृहण के बाद अपने ढाबे से 221 किलोमीटर की पद यात्रा कर माता रानी के दर्शन करने पूर्णागिरि जायेगे।