जी20 बैठक की तैयारियां जांचने पंतनगर पहुंचे मुख्य सचिव, रामनगर तक लिया जायजा
जी20 की रामनगर में प्रस्तावित बैठक को लेकर आज मुख्य सचिव ने पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. रामनगर में 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित जी20 की बैठक को लेकर आज मुख्य सचिव पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे.मुख्य सचिव ने किया पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण: इस दौरान उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. जिसके बाद दोनों जनपदों के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जिसके बाद वह सड़क का निरीक्षण करने के लिए पंतनगर से रामनगर को रवाना हुए.उत्तराखंड में जी20 की दो प्रस्तावित बैठकों को लेकर प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. कुमाऊं के रामनगर में प्रस्तावित बैठक को लेकर आज मुख्य सचिव एसएस संधू पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने एयरपोर्ट के निदेशक को एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.